NANDANDUMRI

Apr 14 2024, 20:37

स्वर्गीय लालचंद महतो के आवास में शोकसभा का आयोजन,
डुमरी:हिन्द मजदूर किसान यूनियन डुमरी अनुमंडल कमिटी द्वारा रविवार को इसरीबाजार स्थित स्वर्गीय लालचंद महतो के आवास में एक शोकसभा का आयोजन कर झारखंड के प्रथम ऊर्जा मंत्री लालचन्द महतो को श्रद्धांजलि दी गयी।यूनियन से जुड़े उपस्थित कार्यकर्ताओं ने दिवंगत लालचंद महतो के चित्र पर माल्यार्पण व पुष्प अर्पण कर अपनी संवेदना व्यक्त की साथ ही उनके द्वारा अपने विधायकी व मंत्रीत्ल काल में किये गए जनहित के कार्य को याद किया।कार्यक्रम में डालोराम महतो,लालमणि साव,रामेश्वर महतो,रवींद्र कुमार महतो अनुमंडल कमिटी अध्यक्ष गंगाधर महतो, मदन मोहली,विश्वनाथ महतो,करमचन्द महतो,सादिक खान,चिन्तामणि महतो,जीबलाल महतो,गांधी महतो, टेकलाल महतो,रूपलाल महतो,नुनुचन्द महतो,अजित ठाकुर,मुन्ना मंडल,इन्दर महतो,राम कुमार,डालेश्वर महतो,नागेश्वर महतो,दशरथ महतो,नवीन महतो आदि उपस्थित थे। फोटो:&&&&;( शोकसभा में उपस्थित सदस्यगण)

NANDANDUMRI

Apr 14 2024, 20:35

अवैध  कोयला लदा  मैजिक  ज़ब्त, गुप्त सूचना के आधार पर कार्रवाई,
डुमरी:एसपी गिरिडीह को प्राप्त गुप्त सूचना के आधार पर अवैध कोयला का परिवहन का रोकथाम हेतु निर्देशानुसार चलाये जा रहे चेकिंग के दौरान 13 अप्रैल की रात्रि में जीटी रोड में रांगामाटी ओवरब्रिज (एनएच-19) में कोयला लदा एक मैजिक जेएच 10सीएस-5229 को निर्देशानुसार एसडीपीओ सुमित प्रसाद के नेतृत्व में निमियाँघाट थाना के द्वारा पकड़ा गया।उक्त मैजिक वाहन में बिना कोई कागजात के अवैध कच्चा कोयला को तस्करी किया जा रहा था। इस संबंध में मैजिक वाहन के चालक लक्ष्मण बास्की (पिता महावीर मांझी) ग्राम लेदोडीह थाना राजगंज एवं सह-चालक अजय गोप (पिता प्रदीप गोप) ग्राम लेदोडीह थाना राजगंज ,मालिक तथा अवैध कोयला कारोबार में संलिप्त व्यक्ति के विरूद्ध प्राथमिकी दर्ज कर गिरफ्तार चालक और सह चालक को जेल भेज दिया।मैजिक वाहन में  3 टन कच्चा कोयला लोड है।
छापामारी टीम निमियाँघाट थाना प्रभारी राणा जंग बहादुर सिंह पुअनि प्रणीत पटेल एवं निमियांघाट थाना के सशस्त्र बल शामिल थे।
फोटो:&&&&;( जब्त वाहन)

NANDANDUMRI

Apr 13 2024, 21:59

अवैध हथियार के साथ एक गिरफ्तार भेजा जेल,
खुखरा थानाक्षेत्र अन्तर्गत ग्राम बरियारपुर में एक अपराधी किसी बड़े घटना को अंजाम देने की फिराक में है और अपने घर पर हथियार एवं गोली रखा हुआ है। उक्त आसूचना का सत्यापन हेतु वरीय पदाधिकारी के निर्देशानुसार छापामारी दल का गठन कर विधिवत आवश्यक कार्रवाई करने हेतु ग्राम बरियारपुर में पुलिस बल जैसे ही प्रवेश किया तभी वहाँ पर बैठे एक संदिग्ध व्यक्ति पुलिस को देखते ही तेजी से भागने लगा। जिसे पुलिस बल के सहयोग से पीछा कर पकड़ लिया गया। जिसने अपना नाम इसरायल अंसारी उर्फ इसराईल अंसारी पे० स्व० अजीम मियाँ ग्राम बरियारपुर, थाना खुखरा, जिला गिरिडीह बताया। जिससे गहराई से पूछताछ किया तो उसने बताया कि ईद पर्व को लेकर अपने घर आये हुए है और अपने घर में एक पिस्टल को छिपा कर रखे हुए है। उसके पश्चात् उसके घर पर विधिवत तलाशी लिया गया तो उसके घर के स्टोर रूम से एक पिस्टल 7 एम.एम. का एवं दो जिन्दा गोली जिसके पेंदी पर KF 7.65 लिखा हुआ को बरामद कर जप्त किया तथा पकड़ाये व्यक्ति इसरायल अंसारी उर्फ इसराईल अंसारी पे० स्व० अजीम मियाँ ग्राम बरियारपुर, थाना खुखरा, जिला गिरिडीह को अवैध हथियार रखने के अपराध में गिरफ्तार किया गया। जिसके विरूद्ध प्राथमिकी दर्ज कर अग्रतर कार्रवाई किया जा रहा है। बरामद :- 1. एक पिस्टल 7 एम.एम. का एवं दो जिन्दा गोली अपराधिक इतिहास :- 1. सरिया थाना काण्ड सं0 233/14 दि० 23.07.2014 धारा 395/412 भा०द०वि० छापामारी टीम :- 1. पु०अ०नि० निरंजन कच्छप, थाना प्रभारी खुखरा। 2. स०अ०नि० नीलमचन्द्र एक्का, सैट-91 3. हव० राजेन्द्र उपाध्याय, सैट-91 4. हव० सुनिल सरदार, सैट-91 5. आरक्षी/421 दयानन्द राय, सैट-91 6. आरक्षी/427 जितेन्द्र यादव, सैट-91 7. आरक्षी/430 अजीत कुमार नायक, सैट-91 8. आरक्षी/433 अजीत कुमार नायक, सैट-91 9 10. आरक्षी/787 राजकुमार राणा, सैट-91 . आरक्षी/436 जितेन्द्र कुमार राणा, सैट-91 11. आरक्षी/439 महेश कुमार, सैट-91 12. आरक्षी/446 रविशंकर पाण्डेय, सैट-91 13. आरक्षी/454 संजय विश्वकर्मा, सैट-91 14. आरक्षी/466 विरेन्द्र कुमार वर्मा, सैट-91 15. आरक्षी / 467 सतनाम सिंह, सैट-91 16. आरक्षी/979 कृष्ण कुमार राय, सैट-91

NANDANDUMRI

Apr 13 2024, 19:38

मनरेगा सिचाई कूप निर्माण में गड़बड़झाला , जिप सदस्य प्रदीप मंडल ने किया मामले का उजागर,
डुमरी:प्रखंड में इनदिनों मनरेगा सिचाई कूप निर्माण में गड़बड़झाला का मामला प्रकाश में आ रहा है।इसको लेकर जिप भाग संख्या 29 के जिप सदस्य प्रदीप मंडल हमेशा मुखर रहे हैं लेकिन उसके बावजूद पुराने कूप को ही जैसे तैसे मरम्मती कर उसे नया कूप बताकर राशि की निकासी कर लिया गया।जबकि क्षेत्र के जिप सदस्य प्रदीप मंडल की माने तो उन्होंने मामले को प्रखंड से लेकर जिला तक के अधिकारियों के संज्ञान में ला चुके हैं लेकिन कार्रवाई की बात छोड़िये उल्टे वैसे गड़बड़झाल वाले कूप निर्माण का राशि पेमेंट कर दिया गया।जिप सदस्य प्रदीप मंडल ने अपने जिप क्षेत्र के पंचायत जरीडीह के राजाभिट्ठा गांव में बिरसा संवर्धन के तहत हुए सिंचाई कूप निर्माण में गड़बड़ी होने का मामला उजागर किया है और पुराने कूप को ही मरम्मती कर उसे नया दिखाकर राशि की निकासी करने की बात कही है।उन्होंने उदाहरण स्वरूप बताया कि मेरे जिप क्षेत्र के जरीडीह पंचायत के राजाभिट्ठा में बिरसा सम्वर्द्धन के तहत इशर मांझी के जमीन में सिंचाई कुप निर्माण,थुडका मांझी के जमीन में सिंचाई कुप निर्माण,मंगर साव के जमीन में सिंचाई कुप निर्माण,बिसु मांझी के जमीन में सिंचाई कुप निर्माण, पेड़ों मांझी के जमीन में सिंचाई कुप निर्माण,काली राम मांझी के जमीन में सिंचाई कुप निर्माण में भारी लीपापोती की गयी है क्योंकि सभी लाभुकों के पुराने कुप की जैसे-तैसे मरम्मती कर उसे नया कुप निर्माण दिखाकर राशि की निकासी भी कर लिया गया जबकि मेरे द्वारा सभी संबंधित अधिकारियों के संज्ञान में भी लाया गया था साथ ही जिप एवं पंसस की बैठकों में भी उठाया गया था।बताया गया कि योजना में लीपा पोती की यह एक छोटी सी बानगी है,प्रखंड के अन्य कई पंचायतों में ऐसे ही काम कर राशि का दुरूपयोग किया गया है लेकिन वह इसके विरूद्ध हमेशा मुखर रहे हैं और आगे भी रहेंगे। फोटो:&&& पूर्व में बना पुराना कुप जिसे नया दिखा दिया गया है और पेमेंट भुगतान की स्लिप)

NANDANDUMRI

Apr 13 2024, 19:35

पुलिस ने अवैध कोयला लदा एक ट्रक पकड़ा, चालक और खलासी को हिरासत में ,
पुलिस ने अवैध कोयला लदा एक ट्रक पकड़ा, चालक और खलासी को हिरासत में , डुमरी:डुमरी पुलिस ने शुक्रवार की रात कुलगो टाॅल प्लाजा के समीप से अवैध कोयला लदा एक ट्रक पकड़ा।मौके से पुलिस ने चालक और खलासी को हिरासत में लेकर थाना ले जाया गया।उक्त कार्रवाई एसपी के निर्देश पर किया गया।इस मामले में खनन विभाग के निरीक्षक के लिखित शिकायत पर ट्रक के चालक,खलासी, मालिक सहित कोयला के अवैध कारोबार में संलिप्त अन्य लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है। बताया जाता है कि पुलिस को सूचना मिली थी कि जेएच 02आर 4539 नंबर की ट्रक में धनबाद की ओर से अवैध कोयला लाद कर बिहार की ओर ले जाया जा रहा है।सूचना पर डुमरी एसडीपीओ सुमीत प्रसाद के नेतृत्व में पुलिस बल ने उक्त नंबर की ट्रक को कुलगो टाॅल प्लाजा के समीप रोका।मांगे जाने पर चालक द्वारा कोयला से संबंधित कागजात पुलिस को दिया गया।जब इस कागजातों की खनन विभाग के निरीक्षक द्वारा सत्यापन किया गया तो कागजात फर्जी पाया गया।पुलिस के अनुसार मामला दर्ज होने के बाद हिरासत में लिए गये ट्रक के चालक गया निवासी डब्लू कुमार और खलासी रूपेश कुमार को गिरफ्तार कर लिया गया है।ट्रक में लगभग 25 टन कोयला लोड है।छापामारी टीम पुअनि रूपेश कुमार पुअनि मोतीलाल प्रसाद एवं डुमरी थाना के सशस्त्र बल शामिल था।

NANDANDUMRI

Apr 12 2024, 19:10

सामाजिक कार्यकर्ता शिवेश भगत आयोजित  हनुमान प्राण प्रतिष्ठा  महायज्ञ में पूजा अर्चना कर क्षेत्र के लोगों के लिए मंगल कमाना की,

डुमरी:क्षेत्र के सामाजिक कार्यकर्ता शिवेश भगत उर्फ नाजू भगत शुक्रवार को प्रखंड के रांगामाटी पंचायत के रांगामाटी ग्राम के टोला घटवेथान में 11 अप्रैल से 15 अप्रैल तक आयोजित श्री श्री 108 हनुमान प्राण प्रतिष्ठा सह मारूति नंदन महायज्ञ में शामिल होकर
यज्ञ मंडप में बने वेदी की पूजा आराधना कर प्रखण्ड वासियों में सामाजिक समरसता हमेशा बने रहने की
कामना की वहीं श्री भगत इसरीबाजार हटियाटांडं में
अवस्थित सार्वजनिक दुर्गा मंडप में चल रहे नवरात्र पूजन विधान में सम्मिलित होकर पूजा अर्चना किये
साथ ही मा दुर्गा सहित अन्य देवी देवताओं से अपने परिवार की सुख समृद्धि एवं क्षेत्र में आपसी सौहार्द बने रहने की याचना की।साथ ही दोनों जगहों पर चल रहे धार्मिक अनुष्ठानों में हरसंभव सहयोग करने की बात पूजा अनुष्ठान संचालन समिति के सदस्यों से की
इधर दोनों स्थानों पर समिति से जुड़े सदस्यों ने शिवेश भगत उर्फ नाजू भगत को धार्मिक रीति रिवाज से पूरे गर्मजोशी से स्वागत किया।दोनों स्थानों पर आयोजित धार्मिक अनुष्ठानों में शामिल होने के बाद श्री भगत ने इस संवाददाता से बातचीत में कहा कि ऐसे धार्मिक अनुष्ठानों के आयोजन से एक ओर जहां वातावरण में
एक नई ऊर्जा का संचार होता है वहीं दूसरी ओर सामाजिक समरसता में प्रगाढ़ता आती है।बताया कि
वह अपने स्तर से हरसंभव प्रयास करते हैं कि प्रत्येक धार्मिक अनुष्ठान में उनकी उपस्थिति एवं सहभागिता
अवश्य हो क्योंकि धर्म-कर्म एवं असहायों की सेवा से
बड़ा कोई पुण्य का काम नहीं है।
फोटो:&&&&;( नवरात्र अनुष्ठान और महायज्ञ अनुष्ठान में शामिल होते सामाजिक कार्यकर्ता)

NANDANDUMRI

Apr 11 2024, 18:45

डुमरी में खुशियों एवं भाईचारा का पर्व ईद हर्षोल्लास के साथ मनाया गया,
डुमरी:मुस्लिम संप्रदाय का एक माह के रमजान महीने की समाप्ति के पश्चात् आज गुरूवार को डुमरी में खुशियों एवं भाईचारा का पर्व ईद हर्षोल्लास के साथ मनाया गया .इस अवसर पर डुमरी प्रखंड के डुमरी, इसरी, निमियाघाट, मधुपुर, पोरदाग, खाखी, गट्टीगढ़ा, रांगामाटी, परसाबेड़ा, धावा टांड, भावानन्द आदि स्थानों में स्थित मस्जिदों तथा ईदगाहों में इस्लाम धर्म के अनुयायियों ने सामूहिक रुप से शांतिपूर्ण वातावरण में नमाज़ अता की और दिन- हीन व्यक्तियों को फ़ित्र अर्थात दान दिए. इस मौके पर मस्जिदों व ईदगाहों के आसपास आज तडके से ही भीड़-भाड लगी रही. ईद-उल-फितर के नमाज़ से पूर्व पेशीमामों ने मुस्लिम धर्मावलम्बियों को ख़ुशी, जकात व दीर्घ उपवास के बाद इस पर्व की महत्ता बताया साथ ही खुदा से सुख-शांति और बरक्कत के लिए दुआएं की. इस पर्व को लेकर पुलिस प्रशासन ने जगह जगह सुरक्षा के पुख्ता इन्तेजाम - किये थे. डुमरी एवं निमियाघाट पुलिस के जवान चौकसी लगाते देखे गए. लोगों ने एक माह के लागातार रोज़े के बाद आज दिन का भोजन किया. बच्चे, वृद्ध, युवा, महिला, पुरुष सभी नए-नए वस्त्रों में सुगन्धित तथा सुसज्जित थे. ईद के मौके पर सबसे जरुरी मीठी सिवईय्या खाए और खिलाये गए. नमाज़ की समाप्ति के उपरांत दिन भर मित्रों, सगे सम्बन्धियों से गले मिल कर प्रशन्नता व्यक्त करने का सिलसिला जारी रहा. हिन्दू भाईयों ने भी मुस्लिम मित्रों को ईद की बधाईयाँ दिया।इस बाबत युवा कांग्रेस के जिला सचिव सरफराज अहमद (गुड्डू) सदिक अली, सहीद अन्सारी, असलम अन्सारी, रमजान अन्सारी, ताज हसन, सनाउलाह अन्सारी, मकसुद अन्सारी, नौशाद, अख्तर आदि सक्रिय रहे.

NANDANDUMRI

Apr 11 2024, 18:42

कलश यात्रा के साथ श्री श्री 108 श्री हनुमान प्राण प्रतिष्ठा सह मारुति नंदन महायज्ञ  आरंभ,कलश यात्रा के साथ श्री श्री 108 श्री हनुमान प्राण प्रति
डुमरी:प्रखंड के रांगामाटी पंचायत के रांगामाटी ग्राम
के टोला घटवेथान में श्री श्री 108 श्री हनुमान प्राण प्रतिष्ठा सह मारुति नंदन महायज्ञ का आयोजन किया गया।11 अप्रैल से 15 अप्रैल तक आयोजित महायज्ञ
के पहले दिन गुरूवार को कलश यात्रा निकाला गया जो यज्ञ मंडप से निकल कर उत्तरवाहिनी जमुनिया नदी गया जहां यज्ञ आचार्य मनोज पांडेय ने जलयात्रा में शामिल 401 कलशों में अभिमंत्रित जल भरवाया।
महायज्ञ को लेकर आकर्षक यज्ञ मंडप,पंडाल व साज सज्जा की गयी है।वहीं बज रहे भक्ति गीतों से पूरा क्षेत्र भक्तिमय हो गया है।प्रति संध्या प्रवचन का कार्यक्रम
निर्धारित है।यजमान के रुप में राजेन्द्र ठाकुर,चुरामन साव,गांगो साव,रामेश्वर ठाकुर,चुरामन साव,रामू साव, महेश साव,राजू साव शामिल हैं।कलश यात्रा में प्रमुख उषा देवी जिप सदस्य सुनीता कुमारी मुखिया जागेश्वर यादव आजसू विधानसभा प्रभारी यशोदा देवी भाजपा नेता प्रदीप साहू,लालमणि साव,मुनिलाल साव प्रमुख प्रतिनिधि गुलाबचंद यादव,भोला साव यज्ञ समिति के अध्यक्ष अर्जुन साव,सूरज कुमार पंसस नेहा देवी वार्ड सदस्य उमेश ठाकुर आदि सक्रिय भूमिका निभा रहे हैं
वहीं अयोध्या से आये पवन शास्त्री जी महाराज प्रति संध्या प्रवचन करेंगे।
फोटो:&&--( कलश यात्रा में शामिल श्रद्धालु)

NANDANDUMRI

Apr 10 2024, 18:07

मतदाता जागरूकता पर एक संगोष्ठी कार्यक्रम का आयोजन एनसीसी विभाग द्वारा किया गया।
डुमरी:पारसनाथ मह‌ाविद्यालय के सभागार में बुधवार को मतदाता जागरूकता कार्यक्र म पर एक संगोष्ठी का आयोजन एनसीसी विभाग द्वारा किया गया।कार्यक्रम की शुरुआत एनसीसी के पदाधिकारी लेफ्टिनेंट डॉ पिंटू कुमार पाण्डेय के द्वारा अतिथियों का स्वागत कर किया गया।संगोष्ठी में मुख्य अतिथि अंचल कार्यालय डुमरी से (राजस्व उपनिरीक्षक) श्री कुशवाहा के द्वारा एनसीसी बच्चों को मतदान से संबंधित एवं वोटर कार्ड से संबंधित विषयों की जानकारी देते है मतदान के लिए प्रेरित किया,महाविद्यालय प्राचार्य के डॉ मनोज
कुमार मिश्रा ने मतदाता के लिए बच्चों को वोटर कार्ड बनवाने एवं नाम जुडवाने के लिए प्रेरित किया।मौके पर एनसीसी पदाधिकारी लेफ्टिनेंट दिव्या कुमारी उप प्राचार्य यशवंत सिन्हा,प्रो डेगलाल महतो कैडेट कुसुम कुमारी,कंचन कुमारी,जाकृति कुमारी,खुशी कुमारी सिमरन कुमारी,रूपा कुमारी,बाबू कुमार,लव रविदास, विवेक कुमार यादव,भागीरथ माहतो,अभिषेक कुमार
आदि उपस्थित थे।
फोटो:&&&&;(संगोष्ठी में उपस्थित प्राध्यापक व अन्य)

NANDANDUMRI

Apr 10 2024, 18:04

डीजे बजाने  एवं आग से जुड़े करतब नहीं दिखाने का सख्त मनाही - थाना प्रभारी
डुमरी:ईद और रामनवमी शांति और सौहार्द वातावरण में सम्पन्न कराने को लेकर बुधवार को डुमरी थाना एवं
निमियांघाट थाना में शान्ति समिति की बैठक की गयी जिसमें संबंधित थाना क्षेत्र के पंचायत प्रतिनिधि,शांति समिति के सदस्य,प्रबुद्ध नागरिक व जनप्रतिनिधिगण
शामिल हुए।बैठक में दोनों पर्व को शांति और सौहार्द के साथ मनाने के विभिन्न बिन्दुओं पर विचार विमर्श किया गया साथ ही लोगों से किसी प्रकार के अफवाह पर ध्यान नही देने की अपील की गयी जबकि बताया गया कि पर्व को शांतिपूर्ण संपन्न कराने के लिए पुलिस प्रशासन पूरी तरह मुस्तैद रहेगी और समाज में वैमनस्य फैलाने वाले पर सख्त कार्रवाई की जाएगी।
वही सभी अखाड़ा समिति से कहा गया कि वे अपने अखाड़ा का अनुज्ञप्ति एवं वॉलंटियर की सूची थाना को उपलब्ध करा देंगे।वहीं जुलूस अपने निर्धारित रूट में निकालने,डीजे नहीं बजाने एवं आग से जुड़े करतब नहीं दिखाने का निर्देश सभी समिति को दिया गया।
डुमरी थाना में बैठक का संचालन थाना प्रभारी प्रिनन
एवं निमियांघाट थाना में बैठक का संचालन थाना प्रभारी राणा जंग बहादुर सिंह ने किया।डुमरी थाना की बैठक में भाजपा नेता प्रशांत जायसवाल प्रमुख उषा देवी ज़िप सदस्य बैजनाथ महतो पुर्व ज़िप सदस्य भोला सिंह आजसू विधानसभा प्रभारी यशोदा देवी
झामुमो नेता कारी बरकत अली,राजकुमार पाण्डेय मुखिया नुरउद्दीन अंसारी,निर्मल जायसवाल मुखिया खेमलाल महतो,असलम अंसारी,शमशुद्दीन अंसारी, लियाकत अंसारी आदि सहित दोनों समुदाय के दर्जनों लोग उपस्थित हुए।